नगर क्षेत्र अंतर्गत विधूना रोड पर स्थित श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी छोला मन्दिर परिसर में श्री रामदरबार में रामनवमी पर्व पर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बडे ही हर्षोल्लास से मनाया गया।
जन्मोत्सव उपलक्ष्य में प्रभु श्रीराम का 56 भोग का प्रसाद चढाया गया। इस दौरान मौजूद श्रद्धालुओ के गगनभेदी जयघोषों से समूचा मन्दिर प्रांगण गुंजायमान बना रहा।परिसर में कन्या भोज का भी कराया गया।इस मौके पर मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, दीपू दीक्षित, डा0 अभिनव दुबे, अन्नू दीक्षित, रिंकू चौहान, पंकज चौहान, सुनील शारदा, श्याम वर्मा, रामजी भदौरिया, अरविन्द रावत, श्याम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।