नगर पंचायत प्रेमनगर उपचुनाव में भरत लीलावती उईके
हुई विजयी
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सुरजपुर भारत टीवी
सूरजपुर/12 जनवरी 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार एसडीएम श्री उत्तम रजक, एसडीओपी श्री प्रकाश सोनी, तहसीलदार श्री करमचन्द जाटवर, श्री उमेश कुशवाहा, थाना प्रभारी रुपेश कुंटल की उपस्थिति में सुरक्षा के चाक चौबंद के साथ नगर पंचायत प्रेमनगर उपचुनाव वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद पद के लिए शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी भरत लीलावती उईके 121 वोट प्राप्त की। उन्हे विजयी घोषित करते हुए निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। भाजपा प्रत्याशी सरिता कुसरो को 92 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी राजेश परमिला जगते को 10 वोट प्राप्त हुआ। 4 वोट निरस्त हुए।