भरथना/इटावा
नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में बोर्ड की बैठक आहूत की गई
आपको बताते चलें मंगलवार को बोर्ड बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू के द्वारा की गई उक्त बैठक में लेखाकार अवधेश कुमार तिवारी द्वारा विगत बोर्ड बैठक की करवाई विगत माह के आय-व्यय प्रस्तुत किया जिस पर बोर्ड बैठक में चर्चा के उपरांत स्वीकृत प्रदान की गई तत्पश्चात बोर्ड बैठक में आगामी त्यौहार के दृष्टिगत नगर की साफ-सफाई,पेयजल,बिजली,आदि व्यवस्थाओं को सही सुचारू रूप से चलने के लिए प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ बोर्ड बैठक में कुछ सभासदों द्वारा पालिका कर्मचारी के व्यवहार व आचरण के संबंध में मुद्दा उठाया जिस पर यह निर्णय लिया गया की जो कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतेगे एवं सभासदों नागरिकों से ठीक प्रकार से व्यवहार नहीं करेंगे उनके विरुद्ध
अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और नगर क्षेत्र में अवैध रूप से बिना सड़क विद्युत व्यवस्था के प्लाटिंग करने वाले व्यक्तियों को नोटिस आदि जारी करने व नगर यातायात व्यवस्था पूर्ण सुदृढ़ करने हेतु टैक्सी व ऑटो स्टैंड का निर्माण करने व टैक्सी/ऑटो आदि पर प्रति चक्कर के अनुसार शुल्क वसूल किए जाने पूर्व में प्रकाशित उपविधियो के अनुसार करों की वसूली कराई जाने के साथ-साथ नगर में स्थापित टावरों एवं विज्ञापन करने वाले व्यक्तियों से वसूली किए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया इसके अतिरिक्त यह भी प्रस्ताव स्वीकृत किया गया की नगर क्षेत्र में कोई भी विभाग कार्य कराने से पहले नगर पालिका की स्वीकृति
एन०ओ०सी०अनिवार्य रूप से लेगा अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी द्वारा बोर्ड बैठक में यह अवगत कराया गया की शासन द्वारा पालिका की आय बढ़ाने की दृष्टिगत निरंतर आदेश जारी किए जा रहे हैं जिसके क्रम में आवश्यक कार्रवाई की जानी है बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया की इस बोर्ड द्वारा जिन करो को पूर्व में स्वीकृत प्रदान की गई उसका राजकीय गजट में प्रकाशन कराया जाए l जिसके उपरांत करो में सामानता लाकर अग्रेतर कार्रवाई की जाए बोर्ड बैठक में सभासदों द्वारा अपने-अपने वार्डों में सड़क, नाला- नाली, पुलिया निर्माण एवं सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाने पुलिस चौकी के समीप सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नवीन बस्ती में आवश्यक कार्य हेडपंप आदि रिबोर कराई जाने पथ-प्रकाश व्यवस्था कराई जाने के साथ पेयजल की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाने के प्रस्ताव रखें इस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा यह स्पष्ट किया गया की धनराशि की उपलब्धता के आधार पर समुचित कार्यवाही की जाएगी बोर्ड बैठक में नगर की पेयजल,पथ-प्रकाश,साफ सफाई वाटर कूलर, स्ट्रीट लाइट, आदि कार्यों को उत्तम किए जाने का प्रस्ताव सर्व समिति से स्वीकृत किया गया बोर्ड बैठक में पालिका अध्यक्ष अजय कुमार यादव (गुल्लू) द्वारा सभी नगरवासियों व सभासदों कर्मचारी आदि को आगामी त्यौहार दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं सभी कर्मचारी व अधिकारियों से पालिका हित में कार्य करने की अपील की पालिका बोर्ड बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल,विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव बंटी,अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी,व्यापार मंडल अध्यक्ष विमल पोरवाल बंटी, सभासद सीमा देवी, मीरा देवी,रीना देवी,गीता देवी, पूजा देवी,सुनील कुमार, नितेश कुमार, शिव यादव,चांदनी,राम मूर्ति, रीना देवी,राजीव कुमार,आरती यादव, प्रेमेंद्र यादव,प्रबल कश्यप, शशांक यादव, सुशील पोरवाल, किरन पोरवाल, नूरबानो,रेखा देवी,एवं लेखाकार अवधेश कुमार तिवारी, प्रधान लिपिक अरविंद कुमार यादव, राजेश दीक्षित, अवर अभियंता संतोष यादव,राकेश यादव,आनंद श्रीवास्तव,आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया,रिया, राहुल तिवारी,शिवम पोरवाल,पवन पोरवाल,अभिनव श्रीवास्तव, ललित कुमार, सहित समस्त पालिका कर्मचारी उपस्थिति रहे l फोटो-
भरथना संवाददाता अतुल कुमार