खंडवा पुनासा रोमी सलुजा रिपोर्ट
खंडवा पुनासा। नगर मुंदी में स्थित सीबीएसई स्कूल रेवोत्तमा इंटरनेशनल में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व मनाया गया जिसके अंतर्गत शाला के विद्यार्थियों ने नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया l रेवोत्तमा स्कूल मुंदी का प्रशासन ग्रीन वैली ग्रुप के हाथों आने के बाद शैक्षिक एवं अन्य सह शैक्षिक गतिविधियों में सकारात्मक बदलाव हुए वहीं 21 अक्टूबर को आयोजित
कार्यक्रम में कई अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया एवं सभी ने प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रयास की सराहना की l एंकरिंग जय राठौड़ अनन्या धरने, शुभांशु कचर और प्रियांशी तोमर के द्वारा की गई राम की भूमिका आदित्य सिसोदिया लक्ष्मण के रूप में युवराज सीता के रूप में दीपिका और रिधिका हनुमान का किरदार दीपक चौधरी रावण का किरदार जय गौतम और मंदोदरी का किरदार सानवी सलूजा ने निभाया एवं कार्यक्रम का आभार आभा शर्मा ने मारा l इस पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा शाला की टीचर शानिया सेन ने तैयार की l आयोजन कार्यक्रम बहुत ही सरहानीय रहा