नवनिर्मित मंदिर में विभिन्न देवो की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ढोल नंगाडों के साथ 108 मंगल कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ।
कस्बा के मुहल्ला शिवपुरी में स्थित मुन्नालाल शर्मा द्वारा बनवाये गये नवनिर्मित मन्दिर में शिव परिवार, गुरू गोरखनाथ, गोरख काली माता, जाहरवीर बाबा, जगतजननी माँ दुर्गा, भैरोंनाथ, राधाकृष्ण, पवनसुत वीर हनुमान, शनिदेव आदि इष्टदेवों की प्राण प्रतिष्ठा आदि धार्मिक अनुष्ठानों का सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया। पीताम्बर धारण किये 108 महिला-युवतियों ने कलश लेकर कस्बा के प्रमुख मार्गों बृजराज नगर, बालूगंज, बजाजा लाइन, होमगंज, जवाहर रोड आदि पर भ्रमण कर भोलेकुटी होमगंज, श्री नर्मदेश्वर शिव मन्दिर मिडिल स्कूल, नरसिंह मन्दिर आदि देव स्थानों से जल भरकर नवनिर्मित मन्दिर परिसर में पहुँचकर कर्मकाण्ड ज्योतिषाचार्य पं0 मनीष महाराज द्वारा कराये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत कलशों की स्थापना करवाकर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा यजमान मुन्नालाल शर्मा ने बताया कि समस्त देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का जलाधिवास, अन्नादिवास, पुष्पादि, फलादि, मिष्ठानवास, संयादिवास उपरान्त विधिवत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करायी जायेगी। कार्यक्रम के दौरान राकेश यादव, अजय श्रीवास्तव, अरविन्द यादव, मनोज सक्सेना, भुवनेश्वर शर्मा, सन्तोष शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, कौशलेन्द्र, शेषबिन्दु, वेदप्रकाश, अरूण, रामप्रकाश आदि मौजूद रहे
भरथना संवाददाता अतुल कुमार