भरथना/ इटावा
नवनिर्वाचित थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी का व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल के नेतृत्व में किया गया स्वागत सम्मान
भरथना-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भरथना ने नवनिर्वाचित थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी को मिठाई खिलाकर ब फूलों की माला पहनाकर और साल उढ़ाकर किया स्वागत सम्मान ।
इस मौके पर नवनिर्वाचित थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा साथ ही समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा प्रशासन नगर की जनता के साथ है।
इस मौके पर विवेक पोरवाल प्रदेश मंत्री.रवि पोरवाल छुन्नी जिला प्रभारी.बृजेश पोरवाल जिला उपाध्यक्ष.प्रदीप पोरवाल रज्जन नगर अध्यक्ष.शिबू पोरवाल नगर महामंत्री.भोले पोरवाल नगर मंत्री. नवीन जोहरी.अंकुर अग्रवाल युवा जिला कोषाध्यक्ष आदि तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*