रिपोर्ट अजय सिंह तोमर
जिला मुरैना मध्य प्रदेश
नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्या भोजन करके वितरण किया गया अत्रकूट,,,,,,,
पोरसा,,,,,,,,, शरद नवरात्रि के रंग में माता की भक्ति लगे हुए हैं जग-जग माता रानी विराजमान है तालाब रोड पर आज नव युवा को ने कन्या भोजन लगभग ढाई सैकड़ा से अधिक कन्याओं को भोजन कराकर उपहार देने का बाद अत्रकूट की प्रसादी राहगीरो को वितरित की गई इस कार्यक्रम में सचिन शर्मा कपिल गर्ग चीकू गर्ग विष्णु अग्रवाल अभय बंसल कीर्तन अग्रवाल विनय मित्तल दीपक वर्मा संदीप सिंह तोमर सोनू उपाध्याय शिवम अग्रवाल सहित कई नवयुवक शामिल थे सभी ने सामूहिक रूप से आपस में चंदा एकत्रित करके उक्त भंडारा माता रानी को समर्पित किया,,,,,