उन्हेल नागदा रोड पर सड़क हादसा कार की टक्कर से यूवक की गई जान
नवादा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, कार को नागदा पुलिस ने पकड़ा
नागदा जंक्शन। स्टेट हाईवे नंबर 17 पर शनिवार की रात्रि गांव नवादा में कार नंबर एमपी 43 C 7255 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेजगति से वाहन चलाकर युवक दिनेश पिता रघुनाथ दायमा उम्र 25 को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमारे चैनल को मिली जानकारी के अनुसार युवक मालीखेड़ी का रहनेवाला है, टक्कर मरने के बात चालक कार सहित फरार हो गया था, जिसको डायल 100 नागदा के प्रमोद गोलावत और पायलेट ने जन्मेजय अस्पताल अप्रोच नागदा में घेराबंदी कर पकड़ा।