नहीं रहे इस दुनिया में पत्रकार राजा मिश्रा के पिता ‘बबुआ महराज’
●85 साल की उम्र में ली अन्तिम साँस, डलमऊ में किया गया अन्तिम संस्कार!
●राज्यमंत्री दिनेश सिंह सहित अनेक नेताओं, पत्रकारों व गणमान्य लोगों ने व्यक्त की संवेदनायें!
रायबरेली – वरिष्ठ पत्रकार राजा मिश्रा के पिता महेश भूषण मिश्र (बबुआ महराज) का बुधवार की रात आठ बजे निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे। बबुआ महराज, न केवल एक कुशल राजनीतिज्ञ थे, बल्कि निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकार के रूप मे भी उन्होने जनपद में अपना कद ऊँचा किया। उनके सामाजिक सरोकारों ने उन्हे एक सच्चे समाज सेवक के रूप मे प्रतिस्थापित किया तो उनकी धारदार लेखन कला ने तमाम नये पत्रकारों को प्रेरणा दी। उनकी मौत पर समाज स्तब्ध है।
सताँव ब्लाॅक क्षेत्र की कोन्सा पंचायत के बण्डे गाँव निवासी महेश भूषण मिश्र (बबुआ महराज) बीते कुछ दिनो से बीमार थे। अलमस्त जिन्दगी जीने के आदी रहे बबुआ महराज का जन्म, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे शिव प्रसाद मिश्र के परिवार में हुआ। उनकी शिक्षा बड़े व प्रतिष्ठित स्कूलों मे हुई। छात्र जीवन से ही सियासी मामलों में रुचि लेने वाले बबुआ महराज ने बाद मे विधानसभा चुनावों मे भी भाग्य आजमाया। देश में आपातकाल के पहले और बाद मे सताँव विधान सभा क्षेत्र से तीन बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे उन्होने चुनाव लड़ा। नब्बे के दशक मे उन्होने पत्रकारिता के क्षेत्र मे कदम रखा और करीब पच्चीस साल तक सक्रिय रहे। इस दौरान अपनी कुशाग्र लेखन शैली से उन्होने बड़ा नाम कमाया।
बबुआ महराज की पत्नी का देहान्त काफी पहले हो गया था, लेकिन 2021 व 2022 मे क्रमशः दो बड़े बेटों की मौत से उन्हे गहरा मानसिक आघात लगा। वे तभी से धीरे-धीरे अस्वस्थ होते गये और अन्ततः मौत से हार गये। बुधवार को उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ा और देर शाम उनकी मौत हो गई। बबुआ महराज अपने पीछे दो बेटों व तीन बहुओं का परिवार छोड़ गये है। बबुआ महराज के पार्थिव शरीर का गुरुवार को डलमऊ गंगातट पर अन्तिम संस्कार कर दिया गया। स्वर्गीय मिश्र के पुत्र, वरिष्ठ पत्रकार राजा मिश्रा ने पिता को मुखाग्नि दी। अन्तिम संस्कार के समय जनपद के अनेक राजनेता, पत्रकार व सामाजिक सरोकारों से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे। उप्र सरकार मे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, हरचन्दपुर के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री पंजाबी सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता कृष्ण जीवन तिवारी, खीरों भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवराम सिंह, प्रेस क्लब रायबरेली के अध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुख पुलक त्रिपाठी, हिन्दुस्तान के ब्यूरो प्रमुख सुनील कुमार पाण्डेय, स्वतंत्र भारत के ब्यूरो प्रमुख धीरज श्रीवास्तव, उपजा के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र एवं सताँव प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष गिरीश अवस्थी व प्रदीप सिंह आदि ने बबुआ महराज की मृत्यु पर गहरी संवेदनायें प्रकट की और उन्हे श्रद्धाञ्जलि दी है।