नागदा की चंबल नदी में डूबने से दो नाबालिक बच्चों की मौत
नागदा के बादीपूरा में रहने वाले दो नाबालिको की मौत चंबल नदी में डूबने से हो गई सूचना मिलते ही नागदा बिरला ग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है दोनों नाबालिको में से एक की उम्र दस साल और दूसरे की बारह साल बताई जा रही है। नागदा से इस वक्त की बड़ी खबर
संवाददाता संजय शर्मा