निःशुल्क शिविर में मरीजों को देखकर वितरित की दवाएं—-
—त्वचा से जुड़ी कुछ समस्याएं बरसात में पनपती है।
—बदलते मौसम में त्वचा रोगी रखे अपना ख्याल
मोहनलालगज।
मोहनलालगज ज्योतिनगर लेप्रोसी सेंटर पर शुक्रवार लगे त्वचा कुष्ठ रोग के निःशुल्क शिविर में 35 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
शुक्रवार मोहनलालगज के फुलवरिया लेप्रोसी सेंटर पर पर निःशुल्क शिविर में त्वचा रोग से जुड़े मरीजों की काउंसलिंग कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। और उन्हें निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया।साथ ही शिविर में त्वचा की बीमारियों से ग्रसित मरीजों को त्वचा सम्बन्धी रोगों के पनपने से बचने के उपाय और ऐसे रोगों की रोकथाम के साथ ऐसे रोग के मौसम के साथ बढ़ने घटने के बारे में भी बताकर सचेत किया गया। शिविर के दौरान डाक्टर विवेक कुमार ने बताया बरसात के दिनों में कुछ त्वचा से जुड़ी ऐसी समस्याए है जो बरसात के दिनों में बढ़ जाती है।इसी तरह कुछ त्वचा की समस्याएं ठंड और गर्मियों के मौसम में भी परिवर्तित होती रहती है।इसलिए त्वचा से जुड़े मरीजों कुछ सावधानियां मौसम के हिसाब से बरतनी चाहिए।डाक्टर विवेक ने बताया कि ये निःशुल्क शिविर पिछले 30 सालों से ऐसे लोगो के लिए आयोजित करते है जो शहर जाकर निजी क्लीनिकों में डॉक्टरों को फीस देकर नही दिखा पाते है उन्हें ही देखकर शिविर में देखकर उन्हें उचित सलाह देकर दवाएं दी जाती है।