राजधानी लखनऊ
नि: शुल्क शिविर कैंप का आयोजन 400 लोगो की नि: शुल्क जांच व दवाये वितर
निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज मे आज हेल्पएज इंडिया एवं गिव इंडिया के सहयोग से निशुल्क विशेष स्वास्थ शिविर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे आसपास के 10 गांव के लोगों पहुंचे जिनकी निःशुल्क जांच कराकर दवाईयां वितरण की गई।
शनिवार को आयोजित कैंप का उद्घाटन कॉलेज के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह , उपाध्यक्ष रीना सिंह , निदेशक हेल्पेज ए के सिंह , उप निदेशक पंकज सिन्हा, इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ धीरेंद्र द्विवेदी, फार्मेसी कॉलेज के निदेशक डॉ आलोक कुमार शुक्ला द्वारा किया गया। शिविर में डॉक्टरों की टीम में हड्डी रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजीशियन (MBBS),मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजीशियन (MBBS) द्वारा निःशुल्क द्वारा जांच के साथ दवाईयां वितरण की।
कैम्प में हेल्पेज इंडिया की ओर से मृदु गुप्ता, रश्मी मिश्रा , डॉ एम एल टंडन, डॉ प्रेरक, डॉ एस श्रीवास्तव, डॉ रेणुका मिश्रा, डॉ सुशीला वर्मा मौजूद रहीं।शिविर में दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया एवं बी.पी., शुगर, हीमोग्लोबिन की जाँच भी निःशुल्क एवं चिकित्सीय परामर्श पर वाकर एवं वाकिंग स्टिक उपलब्ध कराया गया। लगभग 400 लोगो ने चिकित्सा परामर्श लिया। संस्थान के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह ने , उपाध्यक्ष रीना सिंह ने हेल्पेज इंडिया की टीम को स्मृति चिन्ह भेंट पूर्वक दिए। आनंद शेखर सिंह ने कहा बाबू सुंदर सिंह ग्रुप को यह सम्मान एवं गौरव प्राप्त हुआ है की हम हेल्पेज एवं गिव इंडिया द्वारा किए जा रहे नेक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। हमे आशा नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि इस नेक काम में आपका पूर्ण सहयोग मिलेगा और आप सभी के सहयोग से चिकित्सा जो कि एक मूलभूत आवश्यकता है हम लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे।आखिरकार स्वस्थ शरीर ही है जिसमें स्वस्थ दिमाग रहता है। अगर हम स्वस्थ हैं तो हम बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे, बेहतर सोच सकेंगे, बेहतर रह सकेंगे और जीवन नामक इस उपहार का आनंद उठा सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत कुमार यादव एवं अमित सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
भारत टी वी से चांद मोहमम्द