ब्यूरो रिपोर्ट, उन्नाव
पंजीकरण निरस्त होने के बाद भी गुपचुप तरीके से संचालित हो रहा है श्री आराधना हॉस्पिटल
अस्पताल संचालक सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगाकर सेटिंग करने में लगे हुए
जनपद उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के ललऊ खेड़ा चौकी क्षेत्र के गदन खेड़ा हाईवे स्थित श्री आराधना हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद एसीएमओ साहब के निरीक्षण में हॉस्पिटल में मरीज मिले लेकिन डॉक्टर नहीं मिले, फायर एक्सटिंग्यूर भी समाप्त मिला, कोई भी मानक पूर्ण नही मिला।
, अस्पताल का पंजीकरण कैंसिल किया गया, बावजूद इसके श्री आराधना हॉस्पिटल गुपचुप तरीके संचालित हो रहा है।
श्री आराधना हॉस्पिटल के संचालक द्वारा सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगाकर सेटिंग द्वारा नया पंजीकरण कराकर फिर से हॉस्पिटल को संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है ।
जब स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही के बाद श्री आराधना हॉस्पिटल गुपचुप तरीके से अवैध ढंग से संचालित हो सकता है तो आप अंदाजा लगा सकते है की अस्पताल संचालक के हौसले कितने बुलंद है उन्हे विभाग की कार्यवाही का तनिक भी डर नही।
जब ऐसे चर्चित हॉस्पिटल के संचालक आयदिन अपने कारनामों के चलते विभाग की किरकिरी कराया करते है तो फिर जानबूझकर इनका बार बार लाइसेंस निर्गत कर विभाग द्वारा इनका क्या हैसला बढ़ाया जाता है की आपको फिर से मौत लेने का लाइसेंस दिया जा रहा है आप मोटी रकम अवैध ढंग से वसूल करे और पर्सेंटेज दे।मरीजों की जिंदगियों से खिलवाड़ करे।
स्वास्थ्य विभाग के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाता हुआ गदन खेड़ा हाईवे स्थित श्री आराधना हॉस्पिटल अवैध रूप से संचालित हो रहा है , अब स्वास्थ्य विभाग श्री आराधना हॉस्पिटल के पंजीकरण निरस्त होने के बाद अवैध रूप से संचालित होने के बाद कार्यवाही करेगा यह देखना महत्वपूर्ण होगा।
हॉस्पिटल संचालक सीएमओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं अस्पताल संचालक सेटिंग करके दूसरा लाइसेंस निर्गत करवाने के जुगाड में लगे है।
अब स्वास्थ्य विभाग क्या एक्शन लेगा यह वक्त बताएगा।