पंद्रह घंटे बाद नहर में डूबे बच्चे का मिला शव, एस आई राजवीर सिंह ने नहर में कूदकर बच्चे के शव को बाहर निकाला
कृष्णा पुत्र विजय निवासी मोहल्ला करमगंज इटावा अपने एक दोस्त के साथ चितभवन नहर नहाने आया था कि अचानक नहर के तेज बहाव में दोनों बहने लगे थे। तभी लोगों के द्वारा एक को बचा लिया गया था।
लेकिन कृष्णा पुत्र विजय निवासी मोहल्ला करमगंज काफी खोज बीन के बाद भी नहीं मिला था जो कि बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे ग्राम नावली के सामने बहते हुए देख कर एस आई राजवीर सिंह ने नहर में घुसकर शव को बाहर निकाला
रिपोर्टर अल्ताफ अंसारी
भारतTV