पड़ोसी परिजन के यहां से आलू उठा लाने के विवाद में महिला से मारपीट, इलाज को सीएचसी में भर्ती घायल महिला ने जीभ काटने का आरोप लगाया।
आपको बताते चले शुक्रवार को एम्बुलेंस से इलाज को सीएचसी भरथना पहुँची घायल रजनी पत्नी राजकुमार निवासी नगला भागा ने बताया कि बच्चों द्वारा आलू उठा लाने पर पड़ोसी आरोपी परिजन ने आकर मेरे साथ मारपीट कर दी और जीभ काट दी। हालांकि उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया घायल महिला के जीभ कटी नही है,मगर जख्म है। हाथ मे भी चोट है। जरूरी उपचार कर इटावा जिला अस्पताल रिफर कर दिया
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की पुत्री पड़ोस में रहने वाले परिजन के यहां से कुछ आलू उठा लाई थी,इसी बात को लेकर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट का मामला संज्ञान में आया है।मारपीट के दौरान दांतो के बीच जीभ व होंठ दबने से जख्म आए है,मामले की जांच की जा रही है।
_रिपोर्टर_
अतुल कुमार भरथना_
_6396163159_