जहा एक और देश पर्यावरण दिवस मना रहा था वही दूसरी और लकड़ी माफियाओ द्वारा हरे भरे पेड़ो को भारी संख्या में पेड़ो को काटने का कार्य किया जा रहा था मामला खाचरोद के बुरानाबाद का जहा माफियाओं द्वारा हरे भरे पेड़ो की लकड़ियों को काटने का कार्य किया जा रहा था
जिसकी भनक हमारी टीम को पड गई जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची जहा हमने देखा की मशीनों द्वारा माफियाओं ने हरे भरे वृक्ष भारी संख्या में काट दिए जिस पर जब हमने वृक्षों को काटने का कारण पूछा तब वृक्षों को काटने वाले हमसे से झगड़ा करने लगे
जब हमने परमिशन की बाद की तब उन्होंने कहा कैसी परमिशन कोन सी परमिशन इस बात पर हमें थोड़ा डाउट हुआ जिसकी सूचना हमारी टीम ने खाचरोद सीडीएम नेहा साहू को दी जिस पर एसडीएम नेहा साहू ने तुरंत एक्शन लेते हुए पटवारी को मौके पर रवाना किया शिकायत की सूचना मिलते ही वन माफिया मौके से फरार होते दिखाई दिए जिसके वीडियो हमारी टीम ने कैमरे में सूट कर लिए बाद में मौके पर पहुंचे पटवारी ने पंचनामा बनाकर चलानी कार्यवाही की
नागदा खाचरोद से संजय शर्मा की खास रिपोर्ट