भारतीय जनता पार्टी जनपद इटावा कार्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संगठनात्मक जनपद प्रभारी कमलावती सिंह ने कहा कि* लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता व नारीशक्ति) को लेकर आगे बढ़ रही है और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प ले रही है। आने वाले 5 साल भी सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के होंगे, ये है मोदी की गारंटी।
गरीब परिवारों की सेवा:-
● *अगले 5 वर्ष तक मुफ्त राशन योजना लागू रहेगी*
●भाजपा सरकार ने 25 करोड लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है इसी क्रम में आगे भी भाजपा द्वारा निरंतर प्रयास किए जाएंगे
●दाल, खाद तेलों और सब्जियों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनकर गरीब की थाली को सुरक्षित बनाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।
●जन औषधि केंद्र 80 पर्सेंट छूट के साथ सस्ती सस्ती दवाएं देना जारी रखेंगे और इन केंद्रों का विस्तार किया जाएगा ।
● *भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के घर बनाए हैं परिवारों के विस्तार को देखते हुए अब 3 करोड़ और पक्के घर बनाने का संकल्प लिया गया है* ।
●हर घर जल से नल पहुंचना सुनिश्चित किया जाएगा
नारी शक्ति का सशक्तिकरण:-
●भाजपा ने पहले ही हर घर तक की 35 सिलेंडर की डिलीवरी सुनिश्चित की है अब हर घर तक पाइपलाइन के जरिए सस्ती रसोई गैस पहुंचने पर काम होगा ।
●पिछले एक दशक में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं भाजपा अब इन समूहों को आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, खुदरा और पर्यटन जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेगी ।
● *वर्तमान में एक करोड़ महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन गई है अब भाजपा का लक्ष्य 3 करोड़ और महिलाओं को इस दर्जे तक पहुंचना* है।
युवाओं को अवसर:-
●प्रधानमंत्री *मुद्रा योजना के तहत भाजपा ने ऋण सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख करने का निर्णय लिया है* यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए बड़ी हुई धनराशि और संसाधन प्रदान करेगी।
● *पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून लागू करेंगे।*
●स्टार्टअप इकोसिस्टम का विस्तार किया जाएगा।
●पर्यटन में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे।
● *मेडिकल शिक्षा में सीटें बढ़ाई जाएंगी ।*
वरिष्ठ नागरिकों को वरीयता:-
● *गरीब मध्य एवं उच्च वर्ग के 70 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुख्य इलाज के लिए स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।*
●वरिष्ठ नागरिकों द्वारा नॉलेज शेयरिंग के लिए पोर्टल शुरू किया जाएगा ।
●पोस्टल और डिजिटल नेटवर्क के जरिए सरकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
किसानों को सम्मान :-
● भाजपा सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि पल के माध्यम से देश भर के 10 करोड़ किसानों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है ।
●भाजपा ने सब्जी की खेती और भंडारण के लिए नए क्लस्टर स्थापित करने की योजना बनाई है।
●भाजपा प्राकृतिक खेती के तरीकों को प्राथमिकता देगी और नैनो उड़िया प्रौद्योगिकी को व्यापक रूप से अपने को बढ़ावा देगी ।
●भाजपा का लक्ष्य किसानों को व्यापक सहायता प्रदान करने के लिए किसान समृद्धि केदो की पहुंच का विस्तार करना है।
श्रमिकों का सम्मान :-
● *प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना रेडी पटरी वालों के सम्मान की रक्षा करती है उन्हें ब्याज के बोझ से मुक्त करती है इस योजना के लिए ऋण सीमा 50000 तक बढ़ाई जाएगी* और इसमें ग्रामीण क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा।
●ई-श्रम से श्रमिकों का कवरेज बढ़ाया जाएगा
●राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रक ड्राइवर के लिए आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
सबका साथ सबका विकास:-
●10 साल में हमने दिव्यांगजनों को कई सुविधाएं दी हैं। दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा।
●ट्रांसजेंडर साथियों को भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया है।
● भाजपा ने सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में ऑटो टैक्सी ट्रक और अन्य ड्राइवर को शामिल करेगी ।
●2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय स्तर पर बनाने के लिए पूरे देश में जनजाति गौरव अभियान को और बढ़ाया जाएगा।
सुशासन :-
● *समान नागरिकता संहिता लागू की जाएगी* ।
● *वन नेशन वन इलेक्शन का कार्यान्वन किया जाएगा*
●पुलिस बल का आधुनिकरण किया जाएगा ।
●मिशन मोड पर ई कोर्ट स्थापित किए जाएंगे
●बीजेपी सरकारी सेवाओं के डिजिटलीकरण में तेजी ला रही है सामान्य सेवा केंद्रोंकी पहुंच का विस्तार कर रही है ओ एन डी सी और टेलीमेडिसिन जैसी पहलो को आगे बढ़ा रही है
●भाजपा का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर पर्यटन को पर्यटकों को देश की विरासत से जोड़ना और नालंदा जैसी राष्ट्रीय स्थलों को विश्व धरोहर का दर्जा दिलाना है।
*प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, जिला मंत्री रजत चौधरी, लोकसभा/जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मुकेश यादव,* उपस्थित रहें।