ढीमरखेड़ा- मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ढीमरखेड़ा इकाई के स्थानीय पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी ने बताया कि जनवरी 2004 के बाद भर्ती कर्मचारियों को सीसीएस पेंशन रूल्स 1972 के स्थान पर नई पेंशन योजना के अंतर्गत लाया गया है।नई पेंशन योजना के अंतर्गत सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन की गारंटी नहीं मिल रही।महंगाई भत्ते की व्यवस्था भी नहीं है। इस स्कीम में 80 से 100 वर्ष की उम्र होने पर अतिरिक्त पेंशन की व्यवस्था नहीं है, जबकि पुरानी पेंशन योजना में व्यवस्था थी।एनपीएस के अंतर्गत मिसिंग कर्मचारी के आश्रित को पेंशन नहीं दी जा रही। कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना है। इसलिए राज्य कर्मचारी संघ एनपीएस को समाप्त करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहा है।ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी,तहसील अध्यक्ष अरुण ज्योतिषी, सचिव अजय पाण्डेय,पीताम्बर शुक्ला, फागूराम,केके पटेल,भूपलाल पटेल, मोहन लाल बर्मन, मुकेश बर्मन, कन्हैया पटेल, सुशील पटेल, आशीष चौबे, नरेंद्र दुबे, राकेश दुबे, जन्मेजय रजक सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
कटनी से राहुल पांडे की रिपोर्ट