पूर्व सांसद की स्मृति में लगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, वरिष्ठ समाजसेवियों का हुआ सम्मान
595 का हुआ परीक्षण, 90 के होंगे ऑपरेशन
इटावा। चौधरी रघुराज सिंह स्मारक संस्थान इटावा के तत्वावधान में जनपद के स्वनामधन्य पूर्व सांसद रहे स्व. चौ. रघुराज सिंह की स्मृति में शनिवार को भरथना नगर के राजागंज (पाली बंबा के पास, बकेवर रोड) स्थित शशिप्रभा मैरिज होम में निशुल्क ग्रामीण नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया
शिविर के संयोजन में सहयोगी संस्था भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष राजेश नारायण दुबे , शाखा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राठौर, सचिव राम प्रकाश पाल, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पोरवाल, उप कोषाध्यक्ष संजय माधवानी, महिला संयोजक मिथिलेश शुक्ला, सुशांत उपाध्याय, संयोजक मंडल के सदस्य श्री भगवान पोरवाल,श्याम जी पोरवाल नेक्से,आदित्य पांडे, रवि मिश्रा, चंद्रोदय, डा. दीपक दुबे, डा. संकल्प दुबे भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा भी सभी अतिथियों एवं सहयोगियों को सम्मानित किया गया।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार सोनू 6396163159