सूरजपुर। आजादी के 75 वीं वर्षगाठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर सरस्वती मां की पूजन कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। उन्होंने स्वास्थ्य मेला परिसर में लगाए गए स्टॉल मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण, आयुष्मान भारत कार्ड एवं स्वास्थ्य कार्ड बनाने का, नेत्र संबंधी जांच, नाक, कान, गला, मानसिक स्वास्थ्य, दांत संबंधित, मलेरिया, कुष्ठ रोग, टीबी, दवाई वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए सुपोषण स्टॉल का अवलोकन किया तथा चिकित्सीय सुविधा की जानकारी लेकर आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने व्यापक जन जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निःशुल्क चश्मा का वितरण, आयुष्मान स्वास्थ्य आईडी, जननी सुरक्षा योजना का चेक, एलटीटी कराए हितग्राहियों को चेक वितरण किया।
इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जगत लाल आयाम, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री कंचन सोनी, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, डीएफओ श्री मनीष कश्यप, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, मां महामाया शक्कर मिल उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र दुबे, संजीव श्रीवास्तव, नरेंद्र गर्ग, बनवारी गुप्ता, हरि शंकर कश्यप, अवधेश पांडे, प्रियंकल तिवारी, डॉ. केआर खुसरो, डॉ. राजेश पैकरा एवं स्वास्थ्य टीम, ग्रामों से आए सरपंच, पंच, अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया निःशुल्क चश्मे का वितरण…
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम में श्रीमती बिकनी बाई, श्रीमती दावली, श्रीमती रुडनी, श्रीमती गिरोह बाई, सोबरन, राधेश्याम पंडित को निःशुल्क चश्मा का वितरण किया। इसी तरह जननी सुरक्षा योजना के तहत श्रीमती पिंकी, श्रीमती बसंती, श्रीमती सुमति, श्रीमती बसंती, श्रीमती सोन कुमार जननी सुरक्षा योजना के तहत चेक प्रदान किया। उन्होंने एलटीटी कराए हितग्राहियों को चेक एवं आयुष्मान हेल्थ आईडी भी हितग्राहियों को प्रदान किया।
प्रतापपुर से सत्यम पटेल की रिपोर्ट