*आत्माराम पटेल का रिपोर्ट*
बलौदाबाजार,25 सितंबर 2022/ कैबिनेट एवं प्रभारी जिला मंत्री उमेश पटेल कल 26 सितंबर को बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में रहैंगे। इस दौरान वह जिला मुख्यालय में बनाएं गए नवनिर्मित सी मार्ट एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम में आधुनिक सिटी सर्विलांस सिस्टम शुभारंभ कर जिला वासियों को सौगात देंगे।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार श्री पटेल कल सुबह 11 बजे सड़क मार्ग द्वारा रायपुर से रवाना होकर 12.30 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंचेंगे। यहां वह पुलिस विभाग द्वारा संचालित सिटी सर्विलांस सिस्टम का शुभारंभ करैंगे। फिर दोहपर 1 बजे सदर बाजार रोड में सी मार्ट का शुभारंभ करैंगे। 1.30 बजे सर्किट हाउस में आरक्षित एवं 3 बजे से 4.30 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में अधिकारियों के कामकाज की बैठक लेकर समीक्षा करैंगे। फिर वह 4.30 बजें कार से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।