प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने पांच साल के बेटे समेत ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी, मौके पर पहुँचे मायके पक्ष के लोगो ने ससुरालीजनों पर मारपीट व उत्पीडन का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। जिसके कारण लगभग तीन घंटे बाद दोनों शवों को जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा जा सका।
भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर बुधवार की सुबह करीब आठ बजे बनारस से दिल्ली की तरफ जा रही फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के सामने आकर एक महिला ने अपने पांच साल के बेटे समेत जान दे दी।प्रत्यक्षदर्शियों के बताया कि प्लेटफार्म तीन के किनारे बैठी महिला के आसपास उसका पुत्र खेल रहा था, ट्रेन के नजदीक आने पर महिला पुत्र को लेकर पटरी पर खड़ी गई हो जिससे दोनों की कटकर मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मौके पर जीआरपी कर्मियों ने पहुँचकर घटना स्थल के पास मिली एक कॉपी में लिखे मोबाइल नंबर से मृतका की रश्मि यादव (26) पत्नी रिंकू सिंह निवासी सुजीपुरा व उसके पुत्र की आर्यन (5 वर्ष) के रूप में शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और परिजनों के पहुँचने पर मृतका समेत उसके पुत्र का पंचनामा भरा गया इसी बीच जिला औरैया के सकरावा (इटेली) गांव निवासी मायके पक्ष के लोगो ने मारपीट व उत्पीडन का आरोप गया जिससे स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। सूचना पर सिविल पुलिस के एसआई धर्मेंद्र कुमार आदि पुलिसकर्मी पहुँच गए और नाराज़ लोगो को समझाने का प्रयास किया।पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देने पर लगभग तीन घंटे बाद दोनों शवों को जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा गया।
परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब सात बजे रश्मि पुत्र आर्यन को लेकर घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी।वह सरैया गांव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी। पिछले कुछ दिनों से गुमशुम रहती थी।स्कूल नही पहुँचने पर वहां से फ़ोन आने पर ख़ोजबीन की उसी दौरान जीआरपी से कॉल आने पर घटना की जानकारी हुई।
मौके पर पहुँचे मृतिका के ममेरे भाई योगेंद्र यादव पिंकू ने बताया कि लगभग सात वर्ष पहले शादी हुई थी। एक दिन पहले पति ने किसी बात को लेकर रश्मि के साथ मारपीट की थी।
वही मृतिका की मायके पक्ष की चाची मंजू यादव निवासी विशम्भर कॉलोनी भरथना ने बताया कि बुधवार (आज) सुबह करीब साढ़े सात बजे रश्मि घर आई थी, गुमशुम दिखने पर पूछने पर उसने बताया कि तबियत ठीक नही है,थोड़ी देर बाद वह बच्चे को लेकर चली गई। चाची ने यह भी बताया कि रश्मि के स्कूल में पढ़ाने जाने से सास को आपत्ति थी। चार दिन पहले वह बाजार से अपने लिए साड़ी खरीद कर ले गई थी जिस पर सास ने विवाद किया था।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार