बकेवर-स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड भर्थना में मतदाता जागरूकता अभियान रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट बिबौली व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समसपुर बिबौली के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले महासंघ के ब्लॉक भर्थना के अध्यक्ष पवन कुमार दीक्षित की अगुवाई में समस्त शिक्षकों तथा ग्राम वासियों के साथ मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई । रैली में बच्चे नारे लिखी पतिकाएं लेकर आगे चल रहे थे बच्चे नारे लगा रहे थे बनो देश के भाग विधाता ,अब जागो तुम मतदाता। लोकतंत्र की यही पुकार, मत ना जाए कोई बेकार। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो । बच्चों ने मतदाताओं को उनके मत के महत्व को समझाते हुए 13 मई को पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना मत जरूर देने के लिए कहा शिक्षकों ने भी घर-घर जाकर अभिभावकों और मतदाताओं को अपने मत का अवश्य ही प्रयोग करने के लिए कहा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी व महामन्त्री जितेन्द्र यादव व मण्डल महामन्त्री संजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में जनपद के सभी विकास खण्डों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जनपद में मत प्रतिशत में बढ़ोतरी हो इसको ध्यान में रखकर महासंघ इस अभियान में संलग्न है मतदाता जागरूकता अभियान रैली के आयोजन में कंपोजिट विद्यालय बिबोली के प्रo अo योगेश तिवारी एवं राजकीय विद्यालय बिबोली के प्रo अo रणवीर सिंह व अध्यापक ऋषभ त्रिवेदी, धर्म पाल सिंह, सत्यपाल, विश्वास चौबे, सत्यपाल सिंह, ऋषभ त्रिवेदी, धर्मवीर सिंह, मीना पांडेय, शालिनी , सीता कुशवाह , वर्षा व शकुंतला यादव सहित राजकीय विद्यालय के महिला स्टाफ ने सहयोग किया बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया गया।
विकासखंड भरथना में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी गण और बच्चे