जिला सोनभद्र
जिला संवाददाता विनय कुमार मौर्य
बनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
शिक्षा स्वास्थ्य की स्थिति व बनवासी सेवा आश्रम की वर्तमान में भूमिका पर एकदिवसीय कार्यशालासम्पन्न
गोविन्दपुर,सोनभद्र
बनवासी सेवा आश्रम गोविन्दपुर में वर्तमान परिस्थिति में शिक्षा स्वास्थ्य की स्थिति व बनवासी सेवा आश्रम की भूमिका विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सामुदायिक कार्यक्रम से जुड़े कार्यकर्ता, शिक्षक व ग्रामीण अगुआ कुल 30 प्रतिभागी शामिल रहे। सभी प्रतिभागियों द्वारा अपने अपने विचार रखे। मुख्य संदर्भ व्यक्ति रहे मानसा संस्थान हैदराबाद के प्रेसिडेंट आर.आर.के. मुर्ति जी के कहा सरकार द्वारा अच्छी शिक्षा, पर्याप्त शिक्षक व्यवस्था, करने का प्रयास कर रहा है। आश्रम की जिम्मेदारी है कि शिक्षा स्वास्थ्य में कहां कहां कमियां हैं उसका चिन्हीकरण करना और उसका समाधान खोज कर समस्या का निराकरण करना है। शिक्षा में प्रक्टिकल व कौशल क्षमता विकास करने की जररूत है। शुभा बहन द्वारा कार्यशाला की भूमिका रखा गया। मौके पर विमलभाई, लालबहादुर भाई, शिवशरण भाई, केवला दूबे, मीना देवी, प्रमिला देवी, ओकार पाण्येय, सुभाषशाही, इन्दुबाला बहन, देवनाथ भाई व संस्था से जुड़े सभी सदस्य गण उपस्थित रहे। संचालन प्रदीप सिंह ने किया।