बहुजन नायक पूर्व सांसद स्व0 कांशीराम 90 वां जन्मदिवस भदन्त शीलभद्र बुद्ध बिहार, साधना केंद्र , मोतीगंज भरथना में धूमधाम से मनाया गया इस उपलक्ष्य में दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र एवं अन्य रोगों की जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 210 मरीजो का चेकअप किया गया,शिविर 38 मोतियाबिंद रोगियों को चिन्हित किया गया,चिन्हित मरीजो को कानपुर में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मोतीगंज में स्थित बुद्ध बिहार व साधना केंद्र में आयोजित निःशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर में कानपुर से डॉक्टर यशवंत सिंह कटियार नेत्र रोग विशेषज्ञ व उनके साथी टीम में डॉ कुलदीप वर्मा , डॉ मयंक शर्मा, डॉ सत्यम कटियार एवं अजीत कुमार के अलावा जनपद इटावा से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 गीताराम के निर्देशन में सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित, डॉ जेपी सिंह, डॉ राजेश वर्मा , भूपेंद्र सिंह , सुधांशु , आलोक यादव की टीम ने रोगों की जांच कर दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया।
शिविर संयोजक एवं बुद्ध विहार प्रभारी भिक्षु सत्यशील एवं डॉ 0 धर्मेंद्र कुमार जी ने बताया कि बहुजन नायक स्व0 कांशीराम की जयंती पर दो दिवसीय निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर में 210 मरीजो का चेकअप किया गया ,शिविर में 38 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
शिविर में सावित्री बाई फुले शिक्षा समिति ग्वालियर टीम से भावना दोहरे,सोमलता कौशल ,सुनीता मौर्य, विमलेश ,उषा गोयल ,पुष्प लता गाडोलिया ,बाल कुमारी ,मधु समेत शिलादित्य ,डॉ रमेश चंद्र ,वेद प्रकाश यादव प्रवक्ता जी ,विक्रम बौद्ध ,विनोद कुमार राणा ,नीरज कुमार प्रचारक ,राजीव कुमार बकेवर, रामनरेश यादव आदि मौजूद रहे।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार