मध्य प्रदेश कटनी
*बिजली समस्याओं को लेकर सड़क पर किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी*
*मांगो को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,15 दिनों के भीतर समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने दी पुनः जन आंदोलन की चेतावनी,बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिति*
ढीमरखेड़ा:- ढीमरखेड़ा क्षेत्र में हो रही बिजली समस्या को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विधायक विजयराघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सोमवार को तहसील मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया।कार्यकर्ताओं ने सरकार और विधुत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को बताते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम नदीमा शीरी को ज्ञापन सौंपा। 15 दिनों के भीतर बिजली समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर 16 अगस्त को फिर से आंदोलन करने की चेतावनी दिया है। इस मौके पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुशांत सोनल, कनिष्ठ अभियंता ईशान चंद्रा, इंद्रभान प्रजापति मौजूद रहे।बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने बताया कि ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में 30-35 गांव में बीते 4-5 महीने से ट्रांसफार्मर खराब है। गांवों में अधेरा छाया हुआ है। उपभोक्ताओं के बढ़े हुए बिजली बिल थमाए जाते है। जिससे उपभोक्ता परेशान है।बिजली कटौती भी हो रही है। किसानों की फसलें सूखने लगी है। किसान आत्महत्या करने मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि किसानों और ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी बिजली विभाग अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा समस्याओं को समय रहते नहीं निपटाया जाता है। जिससे किसानों और ग्रामीणों की समस्या और अधिक बढ़ जाती है।प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल, उपाध्यक्ष शारुख खान, अजीत शुक्ला,रवि अवस्थी, नमन चौरसिया, छत्रपाल मरावी, राकेश मरावी, डॉ राधेश शर्मा,पिंटू तिवारी,नितिन दुबे, नोने सिंह, गुमान सिंह सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई ,युकां व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।वहीं सुरक्षा व्यवस्था के रूप में ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अरविंद जैन,उमरियापान थाना प्रभारी एस राज पिल्लई ,सिलौंडी चौकी प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
इन गांवों में नहीं है बिजली:- विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने बताया कि ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के सगौना, हरई, सिवनी, छोटी हरई, बिचुआ,जिर्री, कटरिया, महुदा, महुदी, खम्हरिया, अतरिया, खैरानी, झिंना पिपरिया, परसवारा,बड़ी पोंडीखुर्द, दादर सिहुड़ी,देवरी मारवाड़ी सहित अन्य गांवों में बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव में रात के समय अंधेरा छाया रहता है। ग्रामीणों के कामकाज प्रभावित हो रहे है। जिससे कि ग्रामीण परेशान भी है।
*राहुल पांडेय की रिपोर्ट*