बलौदाबाजार। कलेक्टर डोमन सिंह ने फ्लैगशिप योजनाओं का मैदानी हालात जानने आज नगर पंचायत बिलाईगढ़ एवं ग्राम पंचायत सरसींवा में आकस्मिक रूप से पहुँचकर विभिन्न विभागीय कार्यो का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान विभिन्न विभागीय कार्यालयों का अवलोकन कर सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश सम्बंधित जिला अधिकारियों को दिए है। उन्होंने बिलाईगढ़ नगर में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय,पुलिस थाना, सरसींवा में स्वास्थ्य केंद्र,निर्माणाधीन गौठान,छात्रावास,नगर पंचायत भटगांव में नगर पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया।नइस दौरान अस्पताल में भर्ती हुए मरीज़ो से उनका हालचाल एवं समय पर भोजन की उपलब्धता सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में संचालित धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स को सुधारने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। राजस्व कार्यालयो में उन्होंने लंबित प्रकरणों की जानकारी हासिल करते हुए समय सीमा के भीतर निराकरण करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने रिकॉर्ड रूम सुरक्षा व्यवस्था के भी निर्देश दिए है। इसके साथ ही कलेक्टर डोमन सिंह ने वहां संचालित राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना,ग्राम सुराजी, गौधन न्याय योजना,मुख्यमंत्री सुपोषण योजना,राजीव गांधी किसान न्याय योजना,जल जीवन मिशन, राशन दुकान,समाजिक भवन,पंचायत भवन,स्कूल स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधा, गौठान में संचालित हो रहे विभिन्न आजीविका गतिविधियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर योजनाओं की जमीनी स्तर में क्रियान्वयन सम्बंधित जानकारी हासिल किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में अपने आवेदन एवं समस्याओं के बारे में जानकारी कलेक्टर को दिए जिस पर कलेक्टर डोमन सिंह ने आवेदनों को शीघ्र ही निराकरण करनें का आश्वासन दिए है। साथ ही जल्द ही जिला स्तरीय जन शिकायत निराकरण शिविरों का आयोजन इस क्षेत्र के गांवो में भी होगा। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्क,एसडीएम बिलाईगढ़ के एल सोरी,एसडीओपी संजय तिवारी, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी गण उपस्थित थे।
आत्माराम पटेल जिला ब्यूरो बलौदा बाजार भारत टीवी