शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/20 मई 2021/ आज शासकीय अवकाश होने पर एक दिन पूर्व संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि एवं आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ दिलाई गई। कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने तथा सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर शिव कुमार बनर्जी, एससी ट्राइबल के. विश्वनाथरेड्डी, महिला बाल विकास अधिकारी चन्द्रबेश सिहं सिसोदिया, मत्स्य विभाग के मोहर साय सोनवानी, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खनिज अधिकारी संदीप नायक सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।