बिहारपुर महाविद्यालय में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सुरजपुर भारत टीवी
सूरजपुर/22 मार्च 2024/ शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देश में एवं महाविद्यालय के प्राचार्य जे आर पैकरा के मार्गदर्शन में तथा स्वीप प्रोफेसर नोडल अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के संचालन में महाविद्यालय के नव मतदाता छात्र-छात्राओं एवं आसपास के लोगों को शामिल करते हुए सभी को शपथ दिलाया गया, मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेरा देश मेरा मत, मेरे देश के लिए मेरा मत और मतदान को एक लोकतंत्र का पर्व देश का पर्व मानते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान केंद्र तक जाएं और अपना मतदान करें, इसके लिए जागरूक किया गया, इसमें नव मतदाता छात्र-छात्राओं में एक जोशीला उत्साह भी मतदान करने को लेकर देखा गया उनके विचारों को सभी लोगों ने सुना और उनके विचार में देशभक्ति और मतदान को लेकर उनका उत्साह देखकर हम सभी को अभिभूत कर दिया। इस कार्यक्रम में पूरा महाविद्यालय परिवार सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।