यूपी के कौशांबी जिले से ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है! जहां 1 मां ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी! आरोपी मां के साथ उसकी बहन और भाभी ने भी मिलकर वारदात को अंजाम दिया! इतना ही नहीं पकड़े जाने के डर से तीनों ने लड़की का शव बोरे में बरकर कुएं में फेंक दिया! पुलिस ने आरोपी मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया है! वहीं,?मृतका की भाभी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है! मामला जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के तेजवापुर गांव का है! जहां की निवासी एक लड़की का उसके पड़ोस में रह रहे लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था! किसी तरह इस बात की भनक लड़की के घरवालों को लग गई। जिसके बाद गुस्साई लड़की की मां ने अपनी नाबालिग बेटी और बहू के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतारे साजिस रच दी। बताया जा रहा है कि बीती 3 अक्टूबर की रात को मृतक लड़की की मां ने उसके सिर पर डंडे से वार कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद कुल्हाड़ी से उसपर कई वार किए। जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।