राजधानी लखनऊ
ब्लाक दिवस मे फरियादियो की सुनी गइ समस्याएं व निस्तारण के अधिकारियों ने दिया आदेश
।मोहनलालगंज विकासखंड कार्यालय पर बुद्ववार को खंड विकास अधिकारी निशान्त राय की अध्यक्षता में आयोजित ब्लाक दिवस में समस्याओं के निस्तारण के लिए लोगों को आश्वस्त किया गया। अनुपस्थिति रहे तीन सचिवो को बीडीओ ने नोटिस जारी कर जबाब तलब किया है।ब्लाक दिवस में कुल आठ शिकायते दर्ज हुयी जिसमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण कराया गया।मोहनलालगंज विकासखंड कार्यालय पर बुद्ववार को आयोजित ब्लाक दिवस मे खंड विकास अधिकारी निशान्त राय को शिकायती पत्र देते हुये अंसार अली निवासी डीहा मजरा उतरावाँ ने शिका जल निकासी की समस्या का निस्तारण कराये जाने की मांग की।वही कुढा गांव के राममिलन ने गांव में सफाईकर्मी के ना आने की शिकायत की।गढी मेहदौली के वंशीलाल गोस्वामी ने सफाईकर्मी द्वारा गांव में सफाई ना किये जाने की शिकायत की।मदापुर टिकरा गांव की कमलेश कुमारी ने प्रार्थना पत्र देते हुये आगनबांडी केन्द्र बनाये जाने की मांग की।उतरावां के शेखनखेड़ा गांव के दयाराम ने वृद्ववस्था पेंशन दिलाये जाने की मांग की।भौदरी गांव की रीतू पाल ने राशनकार्ड सत्यापन ना होने की शिकायत की।बीडीओ ने मौके पर राशनकार्ड का सत्यापन कराकर शिकायत का त्वरित निस्तारण कराया।बीडीओ निशान्त राय ने ब्लाक दिवस में दर्ज हुयी सभी शिकायतो के तत्काल निस्तारण के सचिवो को निर्देश दिये।इस मौके पर एडीओ(पंचायत)अशोक यादव,एडीओ कोपरेटिव प्रदीप कुमार समेत सभी सचिव मौजूद रहे।
भारत टी वी से चांद मोहमम्द