ब्लॉक परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एव सेवायोजन के तत्वावधान में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला मंत्री युवा मोर्चा भाजपा बंटू यादव द्वारा किया गया।
इस मेले में 09 प्रतिष्ठित कम्पनियां एल0आइ0सी0, जी0डी0एक्स0 प्रा0लि0, पुखराज प्रा0लि0, एस0एफ0सी0 solution, ग्लोबल इंटर प्राईजेज प्रा0लि0 आदि विभिन्न कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया है। मेले में विकासखण्ड के युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए लगभग 295 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे 153 युवाओं को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक राजपाल सिंह, जिला कौशल प्रबंधक विवेक कुलश्रेष्ठ , अनीस कुमार पाठक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अंकुल शुक्ला , मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा सुमेध अवस्थी ,भाजपा नेता नीरज यादव, मण्डल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा विशाल कौशल सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे