भरथना क्षेत्र अंतर्गत नगला मोढादेव में स्थित राधाकृष्ण आश्रम परिसर में स्व0 छेदालाल व अयोध्या प्रसाद यादव की पुण्य स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
रविवार को आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियत्री डा0 मंजू यादव द्वारा माँ शारदे की वन्दना सुनाई, शायर रौनक इटावी ने ‘‘नफरत की दीवार गिराने निकले है,दुनिया को हम प्यार सिखाने निकले है।गजलकार अशोक यादव ने ‘‘जख्म गहरा दिखाई देता है,दर्द ठहरा दिखाई देता है, पढकर खूब तालियां बटोरी।कवि अभिषेक श्रीवास्तव सरल, रवीन्द्र शर्मा, यशपाल यश, अनिल दीक्षित ने अपनी-अपनी कविताएं सुनाकर मौजूद लोगों की वाहवाही बटोरी एवं हास्य व्यंगकार लटूरी लट्ठ ने श्रोताओं को खूब हंसाया।
इससे पहले बतौर अतिथि सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बंटी,वरिष्ठ चिकित्सक डा0 रामप्रकाश यादव,अरुण पोरवाल (मुखिया) समेत मौजूद कवियों व गणमान्य लोगों का आयोजक पूर्व राज्य मंत्री श्रीकृष्ण यादव,शिवम यादव आदि द्वारा माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह्र व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान करूणाशंकर दुबे, के0के0 यादव, डा0 योगेन्दु दुबे, रामकुमार यादव, पुष्पेन्द्र यादव रिंकू, राधेमोहन यादव, सभासद भीखम सिंह यादव, पम्मी यादव, शिवा यादव, प्रेमचन्द्र गौतम आदि कई साहित्यप्रेमी मौजूद रहे।