भरथना चैयरमैन ने सीसी सड़क का किया भूमि पूजन
आपको बताते चले आज गिरधारीपुरा गोविंद नगर सीसी सड़क के निर्माण कार्य भरथना नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव(गुल्लू) सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। वही मोहल्ला वासियों ने पालिका अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि का किया जोरदार स्वागत
पालिका अध्यक्ष ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क काफी समय से खराब पड़ी हुई थी। जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यह निर्माण कार्य समय रहते पूरा हो जाएगा। लगभग 328 मीटर सड़क का निर्माण कार्य होगा भूमि पूजन के दौरान कैलाश नारायण शुक्ला, रामनरेश यादव डॉ०सुरेश यादव,सभासद पति प्रेमचंद गौतम, सुमेध अवस्थी,अवनीश शुक्ला, पप्पू चौबे, श्रीकृष्णनागर श्रीरामराही कवि , पूर्व सभासद महेश प्रताप यादव ,सौरभ यादव,महावीर आढतियां, रामसेवक यादव, डालचंद यादव , पालिका जेई राजेंद्र दीक्षित ,लेखाकार अबधेश तिवारी, रामजी भदोरिया,शिवम पोरवाल, राजेश यादव,सहित आदि लोग मौजूद रहे।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार