भरथना जयंती पर रुद्रावतार भगवान परशुराम की भव्य झांकी के साथ शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी,शोभायात्रा में नगर समेत एक दर्जन से अधिक गांव के अनुयायी जुटेंगे। प्रमुख मार्ग किनारे प्रसाद आदि वितरण के स्टाल लगेंगे।
परशुराम सेवा समिति भरथना प्रमुख विपिन बिहारी दुबे कक्का आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि नगर क्षेत्र अंतर्गत मिडिल स्कूल मैदान में स्थित परशुराम मंदिर से शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे समिति के तत्वाधान में अक्षय तृतीया पर्व के उपलक्ष्य में भगवान परशुराम जयंती पर समिति के तत्वाधान में रुद्रावतार भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।शोभा यात्रा में भगवान भोले शंकर व परशुराम की भव्य झांकिया सजाई जाएगी। शोभायात्रा प्रारम्भ स्थल से बालूगंज,पुराना भरथना, मंडी समिति मार्ग,गिरधारीपुरा मार्ग,आजाद रोड़ से तिलक रोड़ होती हुई रेलवे फाटक पार मोतीगंज से ओवरब्रिज होती हुई जवाहर रोड़ से वापसी स्थल मिडिल स्कूल मैदान पहुचेगी। शोभा यात्रा के दौरान मार्ग किनारे एक दर्जन से अधिक स्थलों पर अनुयायियों द्वारा फल,मिष्ठान व पानी वितरण की व्यवस्था भी रहेगी। अंत मे समिति पदाधिकारियो ने सभी अनुयायियों से बड़ी संख्या में शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की
इस दौरान समिति के पवन दुबे,महेश चंद्र शुक्ला,विपिन दुबे,उमाशंकर तिवारी,प्रभाकर तिवारी,राजू दीक्षित,योगेंद्र तिवारी,विनोद तिवारी,अनिल पाठक, गोपाल दीक्षित,मुकेश दीक्षित,अशोक तिवारी आदि मौजूद रहे