भरथना जय पैलेस में स्विमिंग पूल का हुआ उद्घाटन,उद्घाटन में पहुंचे अयोध्या मंदिर के महामंडलेश्वर महंत गिरीश दास
संसार मे आने वाला प्रत्येक प्राणी धर्म परायण है,लेकिन धर्म के जो प्रकार है जो शुद्धि है वह धर्मानुसार आचरण से बनती है। धर्म आचरण करने वाले व्यक्ति को परलोक की प्राप्ति होती है। यह बात अयोध्या से पधारे महामंडलेश्वर महंत गिरीश दास जी महाराज ने कही वह भरथना में जय पैलेस में आयोजित समारोह में भाग लेने आए थे, उन्होंने आगे कहा कि धर्म परायण व्यक्ति के साथ बुजुर्गों का सदैव आशीर्वाद साथ रहता है। धर्म परायण कार्यो से व्यक्ति अपने कुल को श्रेष्ठ बनाता है और खुद में परलोक को प्राप्त करता है। इससे पहले उन्होने जय पैलेस में स्वीमिंग पूल का फीता काटकर शुभारंभ किया और आयोजित सुंदर कांड में भाग लिया।
महामंडलेश्वर महंत गिरीश दास जी का पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज पोरवाल नीतापोरवाल,नितिनपोरवाल,अरविंद पोरवाल,संजय पोरवाल,शीतल पोरवाल आदि द्वारा प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।
इस मौके पर बलवीर नीरज,अरविंद दुबे,दलवीर सिंह यादव फौजी,पूर्व प्रधान अनिल पोरवाल, विवेक पोरवाल,रवि पोरवाल,रामलला दुबे,कन्हैया यादव,सोनूपोरवाल,पवन पोरवाल,श्याम मिश्रा आदि मौजूद रहे। फोटो
भरथना संवाददाता अतुल कुमार