भरथना नगर के घनी आबादी क्षेत्र में रिहायशी मकान की तीसरी मंजिल के कमरे ने आग लगने से हड़कम्प मच गया।परिजनों व पड़ोसियो द्वारा मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया,हादसे में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।
मोहल्ला नेविलगंज निवासी रोहित पुत्र स्व०राम बाबू पोरवाल का तीन मंजिला घर है,भूतल पर दोना,पत्तल व रस्सी आदि की दुकान की है।ऊपरी हिस्से में बने कमरों में परिवार समेत रिहाइश है। मंगलवार कि शाम करीब साढे सात बजे मकान की सबसे ऊपर बने कमरे में अचानक आग लगने से मौजूद परिजन चीखने चिल्लाने लगे। चीख पुकार की आवाज सुनकर नीचे दुकान पर मौजूद लोग व आसपड़ोस के लोग सीढ़ियों से ऊपर बने कमरे में पहुच गए और आग बुझाने में जुट गये, गनीमत यह रही की कमरे में रखा गैस सिलेंडर भी सकुशल बाहर निकाल लिया गया। लगभग आधा घंटे की मशक्कत के बाद कमरे की आग बुझ सकी।
पीड़ित ने बताया कि घर की तीसरी मंजिल में आग लगने से कमरे में रखा फ्रिज,स्टेबलाइजर,बिजली की बायरिंग आदि सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। सभी परिजन सकुशल बच गए। घनी आबादी क्षेत्र में आग लगने से आसपास लोगो का जमावड़ा लग गया,सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार