भरथना.नगर के मोहल्ला महावीर नगर में स्थित माँ अम्बे पब्लिक स्कूल के छात्र छात्रायों द्वारा मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रैली निकालकर मतदान अवश्य करने की अपील की गई।
बुधवार को विद्यालय संस्थापक वीरेंद्र सिंह,डायरेक्टर देवेंद्र चौहान,सिद्धांत चौहान आदि की देखरेख में निकाली गई जागरूकता रैली के दौरान छात्र-छात्रायों में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत आगामी 13 मई को होने वाले मतदान में लोगो से वोट अवश्य करने की अपील की।
जागरूकता रैली के दौरान विद्यालय की छात्र- छात्राओं सौम्या वर्मा,काजल,अंजली,आकांक्षा, अराध्या, तेजस्वी,आरोही,प्रवीन, राज,तन्मय,आयुष,हर्ष,नवनीत,सागर,रजत आदि हाथ मे स्लोगन लिखी पट्टिकाएं लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को पूरे जोश के साथ नारे लगाते गलियों व बाजार क्षेत्र में भ्रमण किया।
रैली के दौरान प्रधानाचार्य अशोक रावत,एचओडी निहारिका तिवारी,सुषमा रावत आदि अध्यापक-अध्यापिकाएँ साथ रही।