भरथना नगर क्षेत्र में स्थित जयोत्री एकेडमी परिसर में शनिवार को रीजेंसी हॉस्पिटल द्वारा कैंसर, न्यूरो व स्पाइन रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने को निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम से 219 लोगों ने विभिन्न रोगों की निशुल्क जांच व परामर्श का लाभ लिया।
शिविर में रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. जितिन यादव,एमएस, एमसीएच (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), और प्रतिष्ठित न्यूरो और स्पाइन विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत सिंह सचान, एमसीएच (न्यूरोसर्जरी) की मौजूदगी व उनकी टीम के सदस्यों सरबजीत सिंह, पीयूष मोहन, मोहम्मद आकिफ़ तथा पीयूष कुमार द्वारा रोगियों की जांच व उचित परामर्श दिया गया।
इससे पहले शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, विद्यालय चेयरमैन मनोज पोरवाल, निदेशक नितिन पोरवाल, प्रधानाचार्य योगेंद्र नाथ मिश्रा तथा मेहमान चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस शिविर में भरथना और निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने गहरी रुचि ली ।जिसके फलस्वरूप 219 रोगियों ने विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त जांच और परामर्श का लाभ उठाया।
शिविर के दौरान भरथना के चिकिसकों डॉ० समीर पांडेय, डॉ० राम प्रकाश यादव, डॉ० राम स्वरूप तथा डॉ० अभिषेक दुवे की मौजूदगी रही। शिविर को सफल बनाने में योग शिक्षक अमित तिवारी, नृत्य शिक्षक अदनान, और कोऑर्डिनेटर्स प्रदीप भदौरिया पुनीत यादव, अनुराग तिवारी, राहुल यादव, यूसुफ आदि की सक्रिय भूमिका रही। संचालन का आशीष दीक्षित ने संभाला।