भरथना/इटावा
भरथना नगर पालिका परिसर में नेता जी मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया।
आपको बताते चले नगर पालिका परिसर में मंगलवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे विधायक राघवेंद्र गौतम ने कहा कि नेताजी ने समाजवादी विचार धारा को आगे बढ़ाया। नेताजी के आदर्श व विचारधारा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम समाजवादियों की है।
पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव (गुल्लू) ने कहा कि नेताजी ने किसान,युवा,व्यापारियों आदि हर वर्ग के लिए कार्य किए। संघर्ष के दम वह जमीनी नेता रहे। प्रत्येक समाजवादी के लिए उनकी विचार धारा व आदर्श अनुकरणीय है।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव ने कहा कि नेताजी ने समाजवादी आंदोलन को गांव-गलियों तक पहुँचाया आज समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने का जिम्मा युवाओं का है।
इससे पहले नेताजी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर सभी ने पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर होमसिंह यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष विमल पोरवाल ,श्रीनवेश यादव,के के यादव, वीरेंद्र यादव सभासद/प्रतिनिधि प्रेमचंद्र पोरवाल,प्रवेंद्र यादव, संजू पोरवाल, सभासद प्रबल प्रताप, सभासद सुशील पोरवाल,सीटू यादव,मनोज गुप्ता,भीखम सिंह रामजी भदोरिया, सहित मौजूद लोगों ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देकर नमन किया
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार