भरथना ब्लॉक सभागार में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांग मतदाता जागरूकता के लिए दिव्याँग मतदाताओं को लोकतन्त्र में उनके मत का महत्व बताते हुये मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए संगोष्ठी एवम् रैली निकाली गयी।
ज़िला मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देश पर दिव्याँग कल्याण अधिकारी प्रदीप तिवारी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी गगन दीप सिंह,ए डी ओ समाजकल्याण वेद प्रकाश, ए डी ओ पंचायत, ए डी ओ सांख्यिकी के साथ जनपद स्वीप आइकॉन कवि डॉ राजीव राज मौजूद रहे।
कार्यक्रम के विषय में बताते हुये दिव्याँग कल्याण अधिकारी प्रदीप तिवारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को प्रतिबद्ध ज़िला प्रशासन के निर्देश पर दिव्याँग मतदाताओं को जागृत करने के उद्देश्य से दिनाँक 5 अप्रैल से निरन्तर ब्लॉकवार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें मतदाता जागरण के साथ साथ दिव्याँग मतदाताओं का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/ चिकित्सकों के सहयोग से आज लगभग सौ दिव्याँगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी समस्याओं/जिज्ञासाओं का उचित समाधान किया गया। जनपद दिव्याँग जन समूह स्वीप आइकॉन डॉ राजीव राज ने मतदान के महत्व पर विस्तार चर्चा करते हुए अपने स्लॉगन और गीतों से मतदान करने के लिए दिव्याँग मतदाताओं में उत्साह का संचार किया।
तत्पश्चात् नीरज कुमार, सुधीर कुमार और रोहित आदि दिव्यांगजनों ने रैली निकालकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लिया।