भरथना/इटावा
भरथना में गौवांशों की दुर्दशा, कूड़े के ढेर में पड़ा गाय का बछड़ा
गिरधारीपुरा में राजीव नगर की पुलिया पर रात के समय अज्ञात वाहन की टक्कर से बछड़े की हुई थी मौत
———- नगर पालिका के कर्मचारियों ने रोड़ से हटाकर कूड़े के ढेर में फेंका बछड़ा
———– सुबह 11.30 बजे तक कूड़े के ढेर में पड़ा दिखाई दिया गाय का बछड़ा कुत्ते बना रहे अपना निवाला
———- भरथना नगर पालिका के कर्मचारियों की दिखी बड़ी लापरवाही
———- शासन के आदेश के बाद भी सड़कों पर आवारा घूम रहे गौवंश, आए दिन सड़क हादसे में तोड़ रहे दम
——— ज़िम्मेदार है मौन, लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही करेगा कौन ?
——– मोहल्ला के एक व्यक्ति ने बताया आज नगर पालिका के कर्मचारियों ने कूड़ा नहीं उठाया है, और यह बछड़ा सुबह नगर पालिका के कर्मचारी ने आकर कुड़े के ढेर में डाल दिया है, अब इसको कुत्ते नोच नोच कर खा रहे है ।
*अतुल कुमार भारत TV भरथना*
*6396163159*