भरथना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे लड्डू
आपको बताते चलें चार राज्यों में हुए चुनाव में तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड बहुमत में सरकार बनने की खुशी में भरथना के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई
बांटकर और पटाखे चलाकर खुशी मनाई नेक्से पोरवाल ने कहा की भाजपा ने जीता सेमीफाइनल मोदी की नेतृत्व में 2024 में भी फाइनल जीतेंगे
इस दौरान श्याम जी पोरवाल,संजू पोरवाल सभासद,हरिओम दुबे सभासद,विपिन पोरवाल,पंकज दुबे, रामू दुबे,ओम जी पोरवाल, त्रिलोकी पोरवाल,सोनू मिश्रा,प्रमोद पोरवाल, सुनील पोरवाल,श्याम जी पोरवाल सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*आपको बताते चलें चार राज्यों में हुए चुनाव में तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड बहुमत में सरकार बनने की खुशी में भरथना के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई
बांटकर और पटाखे चलाकर खुशी मनाई नेक्से पोरवाल ने कहा की भाजपा ने जीता सेमीफाइनल मोदी की नेतृत्व में 2024 में भी फाइनल जीतेंगे
इस दौरान श्याम जी पोरवाल,संजू पोरवाल सभासद,हरिओम दुबे सभासद,विपिन पोरवाल,पंकज दुबे, रामू दुबे,ओम जी पोरवाल, त्रिलोकी पोरवाल,सोनू मिश्रा,प्रमोद पोरवाल, सनील पोरवाल,श्याम जी पोरवाल सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे
भरथना संवाददाता अतुल कुमार