भरथना में महर्षि वाल्मीक जी के मंदिर पर पूजन अर्चन कार्यक्रम हुआ
आपको बताते चले आज नगर पालिका परिषद भरथना के अध्यक्ष अजय कुमार यादव (गुल्लू) के द्वारा सभासद गणों एवं पालिका कर्मचारी व सफाई मित्रों के साथ नगर भरथना में स्थित महर्षि बाल्मिक जी के मंदिर पर पूजन अर्चन कार्यक्रम किया गया इसके उपरांत यहां पर भजन कीर्तन भी किया गया l यहां पर पूजन के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी हुआ l कार्यक्रम के दौरान सभासद राजीव तिवारी, सुशील पोरवाल शिवा यादव, परमेंद्र यादव, सहित पालिका कुर्मी आदित्य प्रताप भदौरिया, अरविंद सिंह रावत, सफाई मित्र दीपू, सागर, रमेश, राजकुमार, शिव कुमार, बृजमोहन, सुधीर, ऋषि कुमार वाल्मीकि आदि लोगों उपस्थित रहे
भरथना संवाददाता अतुल कुमार