भरथना में शांति पूर्ण तरह से हुआ मतदान
आपको बताते चलें नगर निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार की सुबह 7:00 बजे से द्वितीय चरण में नगर पालिका परिषद भरथना के अध्यक्ष व वार्डों के सभासद को चुनने के लिए सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला |
भरथना नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कुल 41 हजार 908 मतदाता मौजूद हैं और महिला मतदाताओं ने घर गृहस्थी का कार्य छोड़कर सबसे पहले मताधिकार का प्रयोग कर मतदान के प्रति अपना रुझान दिखाया | साथ ही मॉडल,सखी पिंक मतदान केंद्रों पर महिला- पुरुष मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं |और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी वर्तिका गुप्ता ने अपने पति डॉ.नितिन पोरवाल सास-ससुर पूर्व चेयरमैन नीता व मनोज पोरवाल ने भी मतदान केंद्र एम.एस.के.इंटर कॉलेज में और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव गुल्लू ने अपनी पत्नी पूर्व चेयरमैन रंजना यादव के साथ मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय भरथना व भाजपा प्रत्याशी डॉ.मनीषी गुप्ता ने अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र आर्य शयामा बालिका इंटर कॉलेज पहुंचकर अपने मतधिकार का प्रयोग किया |
भरथना संवाददाता अतुल कुमार