भरथना राष्ट्रसेवा सबसे बडा धर्म है। जिसके मान-सम्मान व सुरक्षा की प्रत्येक भारतवासी की नैतिक, सामाजिक व राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी के बखूबी निर्वाहन के लिए हमेें सदैव तत्पर रहना चाहिये।
यह बात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक यशवीर ने मौजूद स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कही। रविवार को क्षेत्र के ग्राम रमायन स्थित शिव मन्दिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में सह जिला कार्यवाह के दिशा निर्देशन में वन बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग प्रचारक द्वारा ध्वज प्रणाम के साथ ध्वज वन्दन, बौद्धिक सहित राष्ट्र उन्नति व राष्ट्रसेवा के प्रति सामूहिक चिन्तन व वार्ता की गई।
तदुपरान्त मौजूद सभी स्वंयसेवकों ने विभिन्न प्रकार की खेलकूद क्रियायें की। आर0एस0एस0 के वन बिहार कार्यक्रम के दौरान पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, दीपकनाथ चौधरी (बद्री), मण्डल अध्यक्ष ओमप्रताप सिंह बण्टू गौर, प्रदीप मिश्रा, आशीष शुक्ला, देवाशीष चौहान, रामजी भदौरिया, अमित गुप्ता, नेक्से पोरवाल, नीलू पाण्डेय, दुर्गेश अवस्थी, गोविंद रावत, अश्वनी, देवेश, चन्दन दुबे, छोटू दुबे, उमाकान्त, मोना चौबे, अमन अवस्थी, एड0 विनोद यादव, अनिल तिवारी, दीपू त्रिपाठी, अरूण बघेल, राजेश गुप्ता,छुन्नू अवस्थी,बंटी पोरवाल,गोविन्द रावत, आनन्द प्रकाश कौशल आदि मौजूद रहे
पत्रकार अतुल कुमार भरथना