नशे के सेवन से बचने के लिए थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने दी समझाइस…साप्ताहिक बाजार पर भी नशे के सेवन का पड़ रहा है बुरा प्रभाव
भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
सामरी 8 जुलाई 2024 / सामरी पाठ थाना अंतर्गत रविवार साप्ताहिक बाजार के समीप हड़िया बेच रही महिलाओं को थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने समझाइस दी। उन्होंने नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी दी, जैसे कि नशे के हालत में लोग अक्सर अपराध करते हैं और कभी-कभी खुद को भी नुकसान पहुंचा लेते हैं। बाजार के समीप हड़िया बेचने से बाजार में भी इसका असर देखने को मिलता है, जहां लोग नशे में आपस में लड़ाई करते हैं। इससे स्थानीय लोग समेत बाहरी व्यापारी भी परेशान रहते हैं और बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है।
थाना प्रभारी ने समझाइस देने के साथ ही 100 लीटर हड़िया को डिस्पोज भी कराया। उन्होंने दुबारा हड़िया बेचने पर नियमानुसार कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी, जिससे हड़िया बेच रही महिलाओं में भय देखने को मिला। थाना प्रभारी के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की और कहा कि साप्ताहिक बाजार के समीप हड़िया बेच रहे लोगों को समझाइस देकर और दुबारा बेचने पर प्रतिबंध लगाकर उन्होंने ग्रामवासियों को बड़ी राहत दी है। ग्रामवासियों ने थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया।