भरथना इटावा
भरथना रेलवे स्टेशन पर अब रुकेगी फरक्का और गोमती एक्सप्रेस
आपको बताते चलें पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व इटावा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया के प्रयासो के चलते भारतीय रेलवे ने अब फरक्का व गोमती एक्सप्रेस ट्रेन के भर्थना स्टेशन पर ठहराव को दी हरी झंडी
भर्थना व आसपास के क्षेत्र की ग्रामीण जनता की मांग पर इटावा सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया काफी वक़्त से प्रयासरत थे कि भर्थना स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस व फरक्का एक्सप्रेस का स्टॉपेज कर दिया जाये
इसी मांग को लेकर इटावा सांसद डॉ.रामशंकर कठेरिया ने भारतीय रेलवे के अधिकारियों से पत्राचार कर गोमती व फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनों के भर्थना स्टेशन पर ठहराव की मांग की थी
आज रेलवे प्रबंधन ने इन दोनों ट्रेनों के भर्थना स्टेशन पर ठहराव पर स्वीकृति दे दी है
ट्रेनों के ठहराव में निरंतर प्रयासरत रहे सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की
आगामी 7 अगस्त को इटावा सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया दिल्ली से गोमती एक्सप्रेस मे बैठकर शाम 5 बजे भर्थना स्टेशन पहुंचेंगे और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना करेंगे साथ ही भर्थना स्टेशन पर जनता को सम्बोधित करेंगे।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार