भरथना संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय SSP संजय कुमार वर्मा
तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा आदि के समक्ष से सभासद भीखम सिंह,शिवा यादव, रोहित भंसाली,नूरबानो आदि ने अपने अपने वार्ड अंतर्गत विकास कार्य कराए जाने व पालिका में फर्जी नियुक्तियो व प्रमोशन करने का आरोप लगाते हुए अलग अलग प्रार्थना पत्र देकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। दिए। इसी क्रम कस्बा के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी रिटायर्ड फौजी दलवीर सिंह ने बीती 23 फरवरी को पालिका कॉम्प्लेक्स में गाली गलौज व मारपीट कर आईफोन क्षतिग्रस्त करने का विपक्षी चार लोगों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा सादाबाद गांव के सुधांशु,दीपक कुमार ने गांव में तैनात आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के ख़िलाफ़ मनमानी कार्यशैली का आरोप लगाया, गोपियागंज गांव के शमशाद ने मकान पर जबरिया कब्जा करने,नगला ठकुरी के अवैध अतिक्रमण हटाए जाने,नगला मुलू गांव के संजीव कुमार ने विपक्षी के घर का गंदा पानी आने से रुकवाने व धमकी देने, डडियन गांव के जितेंद्र,रघुराज,किसन आदि ने गांव में चकरोड पर मिट्टी भराव व बनवाएं जाने,मुरैथा गांव के मुकुट सिंह ने मकान पर अवैध कब्जा हटवाए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 45 फरियादियों ने अलग अलग समस्याओं के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमे दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
[mks_col]
[mks_one_half]Your awesome content goes here[/mks_one_half]
[mks_one_half]Your awesome content goes here[/mks_one_half]
[/mks_col]
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनपदीय अधिकारियों समेत एसडीएम कुमार सत्यमजीत, तहसीलदार राजकुमार सिंह,सीओ अतुल प्रधान,प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार