लोकेशन -बदायूं इस्लामनगर
इस्लामनगर के ब्लॉक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन की मानसिक पंचायत संपन्न हुई | जिसमें निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया |
इस्लामनगर मुखिया एवं रुदायन बिजली घरों से भी जाने वाली विद्युत आपूर्ति 24 घंटे में से मात्र 1 से 2 घंटे मुश्किल से मिल पा रही है | शाम को ही दीपक जलाने के टाइम लो वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ता है |
इस्लामनगर क्षेत्र के भारतीय किसान यूनियन लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर जमकर निशाना साधा, हम आपको बता दें हीटर पर जो ग्रामीण क्षेत्र जुड़े हैं ग्रामीण हीडर पर लाइन उतारे दिया जाता है, जिससे किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है
इस्लामनगर हीडर के लोगों ने संभल जिले के कुछ गांव में बिजली इसी हीडर से जाती है उन गांव की बिजली हटाने की बात कही | इस्लामनगर हैंडर के लोगों ने इस बात का विरोध किया |
रुदायन कयामई संपर्क मांर्ग राजपुर में जल भराव के कारण रास्ता गड्ढों में लोगों को निकलने में तकलीफ होती है, जिसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं |
रिपोर्ट- अजयपाल यादव
बदायूं